- Home
- Services Kisan Seva Kendra (KSK)
Services Kisan Seva Kendra (KSK)
फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर के माध्यम से किसानों को धीरे-धीरे ऑटोमेशन का प्रयोग करने के लिए आधारभूत संसाधन एवं प्रयोग के लिए प्रशिक्षण देना है और दुसरे शव्द मे कहे तो बीज से बाजार तक की सभी सुविधाये आपको हमारे पंचायत/ब्लॉक/जिला केंद्र के माध्यम से उपलबद्ध होगी, ताकि किसान एग्रीटेक नवाचार का प्रयोग कर अपनी आमदनी बढ़ा सके । इस केंद्र के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु परंपरागत खेती के जगह लाभकारी खेती, जैविक खेती, सुरक्षात्मक/प्रोटेक्टिव फार्मिंग (पाली हाउस/ग्रीन हाउस/हाइड्रोपोनिक (मिट्टी रहित खेती),बागवानी, सुगंधित और जड़ी बूटियों की खेती, मशरूम फ़ार्मिंग/डेयरी को प्राथमिकता दी जाएगी। फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर के माध्यम से हमारी प्रमुख सेवाएं मे खेत की मिट्टी जांच, अच्छे प्रमणित बीज, टिशू क्लक्चर के पौधे, ऑर्गैनिक खाद, कीटनाशक, कृषि यंत्र, ड्रिप सिचाई प्रणाली,अनाज भंडार केंद्र ,सफल किसान को पूंजी की सुविधा, प्रशिक्षण, कृषि ट्रिप, उत्पाद को बाजार देना की सुविधा होगा ।